Wednesday, November 3, 2021

सफलता का दूसरा नियम

आइये जाने सफलता के दूसरे नियम ! आप ने अब तक जाना की कैसे आप सुनने की प्रकिर्या पर ध्यान दे कर कम समय में अपने लक्ष्य की और दुगनी रफ़्तार से बढ़ सकते है ! लकिन लक्ष्य प्राप्ति के और भी सरल नियम है जो आप के व्यक्तित्व को आपके लक्ष्य के अनुरूप ढाल देंगे ! इन में से प्रमुख है ! अपने समझने की प्रक्रिया को बढ़ाना, समझना एक कला है और स्थिति को सही तरीके से जानना आप की समस्या को लगभग ख़त्म कर सकता है! अतिप्रभावशाली वयक्तियो की सात आदते पुस्तक में इसका विवरण मिलता है ! लकिन यह नियम सब पर लागू नहीं होते क्यों की जैसे की मै पहले बता चूका हूँ की आप लोगो का लक्ष्य एक हो सकता है परन्तु आप के मार्ग पृथक ही होंगे क्यों की ये स्थिति और समय के जटिल चक्र पर निर्भर करता है ! स्थिति को समझ ने के लिए जरुरी है की आप समस्या को धयान से देखे और उस के विभिन चरणों को व्यापक रूप से समझे ध्यान रहे की जब आप स्थिर अवस्था में है तभी आप समस्या का हल निकाल सकते है अन्यथा सब प्रयास व्यर्थ हो जाये गए !

चलिए इस एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते है ! मान लीजिए आप एक इंजीनियर है और आप का लक्ष्य और भी सफल बनना है ! पर आप के पास अवसर ही नहीं है ! इस स्स्थिति में आप या तो हताश हो जाये गे या फिर परिस्थिति के अनुकूल ढल जाये गए दोनो ही स्थिति अनुकूल नहीं होगी ! लकिन अगर आप एक स्थिर स्थिति में है तो आप को करना सिर्फ इतना है कि इस स्थिति का लाभ उठा ना है ! सब से पहले ये तय करे की जिस काम को आप कर रहे है उसमे आप कितना अधिक सिख सकते है ! जैसे ही आप अपना मार्ग बदलतेय है तो आप को हर और अवसर ही अवसर नज़र आये गए ! छोटी चीज से शुरुवात कीजिए और कुछ सिखने बाद खुदको एक कदम आगे आने की बधाई दीजिए छोटा छोटा रोज कर के आप अपने काम मे बड़ा अंतर ला सकते है ! और जब आप को लगे कीआपने काम को करने का प्रभावी तरीका ढूंढ लिया है तो इसका सही सही आकलन कर के देखिये इसने आप के काम की गुणवत्ता को कैसे प्रभावित किया है! और यदि ये वास्तव में उपयोगी है तो यही वो मार्ग है जो आप के पूर्व निर्धरित लक्ष्य तक आप को को पंहुचा देगा !

इतना ही नहीं आप अपने मित्रो औरसम्बन्धित व्यक्तियों की सहयता भी कर सकते है जो आप के सम्बन्धो को और बेहतर कर देगा ! और इस का प्रभावी असर आप के मस्तिक्ष पर पड़ेगा जो आप के मार्ग को सुविधा जनक और रुचिकर बना देगा ! तो ये था सफलता का दूसरा नियम, जल्दी हम जाने गए की लक्ष्य तक पहुंचने के मार्ग पर खुशी का अनुभव कैसे कर सकते है ! - तब तक अपना ख्याल रखिये धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment